
कोम्फर्ट ( 00 : 00: 50 ) यह एक विशेष आयातित 100% पानी में घुलनशील फर्टिलाइजर है जिसमे पोटाश 50% एवं सल्फर 17% उपलब्ध हैं। यह पौधो को आसानी से उपलब्ध हो जाता हैं। जिसे छिडकाव / ड्रिप सिचाई के माध्यम से दिया जा सकता हैं। इसके उपयोग से फुलो की संख्या में वृद्धि, फलो की वृद्धि, फलो में रस बनाने की क्षमता एवं इनका आकार व वजन बढ़ाने मे किया जाता हैं। फसल का सर्वांगीण विकास होता हैं।
फसल कपास, मुंगफली, तिल, सोयबीन, सूर्यमुखी, अंडी, अरहर, चना, मुंग, जीरा, धनिया, तम्बाकू, फूलगोभी, चाय, कॉफी, सब्जियाँ, जैसे अंगुर, टमाटर, भिण्डी, बैंगन, मिर्च, गोभी, आलू, अदरक, हल्दी, प्याज, लहसुन, फल-फूल पौधे, आदि।
मात्रा :- 1 से 2 किलो प्रति एकड़ छिडकाव / ड्रिप सिचाई के माध्यम से।