
कोजाईम पी शत प्रतिशत आर्गेनिक ग्रेन्युल खाद हैं पानी में घुलनशील एवं पौषक तत्वों से भरपूर एक क्रांतिकारी वृध्दिकारक एवं मिट्टी की संरचना सुधारनें वाला उत्पाद हैं। जिसका उपयोग सभी प्रकार की फसलों, फलों के बगीचो ं सब्जियों एवं प्लान्टेशन में किया जाता हैं। कोजाईम पी मिट्टी की सरंचना को सुधारता है मिट्टी को भुरभुरी बनाता हैं मिट्टी में पौषक तत्वों के बहाव को रोक कर पौधों को उपलब्ध कराता है मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाता हैं मिट्टी की जलधारण क्षमता को बढाता है। पौधों में पौषक तत्व ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाता हैं कोजाईम-पी में मौजूद पोषक तत्व पौधों को अतरिक्त भोजन उपलब्ध कराता है जिससे पौधा निरोगी रहता हैं। परिणाम स्वरुप किसानो को अधिक उपज प्राप्त होती एवं गुणवता में सुधार होता हैं।
उपयोग की मात्रा : 2 से 4 किलो प्रति एकड अथवा खाद की मात्रा का 4 से 8 प्रतिशत तक कोजाईम-पी
युरिया, डीएपी, एनपीके, पोटाश अथवा किसी भी प्रकार के खाद के साथ उपयोग किया जाता है।